संघ लोक सेवा आयोग ने आईएएस और आईएफएस के 886 पदों के लिए जारी किया नोटिफिकेशन

एजुकेशन डेस्क. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2020 के लिए बुधवार, 12 फरवरी को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।सिविल सेवा परीक्षा का नोटिफिकेशन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते है। इससे पहले यूपीएससी ने परीक्षाओं का कैलेंडर भी जारी किया था। इस कैलेंडर में साल 2020 में यूपीएससी की आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षा समेत अन्य भर्ती परीक्षाओं के बारे में भी जानकारी दी गई है। सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।


आईएएस के 796 और आईएफएस के 90 भर्ती पदों पर होगी 
यूपीएससी कैलेंडर 2020 के मुताबिक, इस साल परीक्षा के जरिए आईएएस के 796 पदों पर भर्ती की जाएगी। जबकि आईएफएस के 90 भर्ती पदों पर भर्ती की जाएगी। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवार 3 मार्च तक ऑनलाइन upsconline.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। वहीं, परीक्षा का आयोजन 31 मई 2020 को किया जाएगा। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए फिर मुख्य परीक्षा 18 सितंबर 2020 को होगी।


























पदसंख्यायोग्यताउम्रआवेदन शुल्क
आईएएस796 ग्रेजुएशन21 महिलाएं/ एससी/ एसटी/ बेंचमार्क दिव्यांग उम्‍मीदवार के अलावा अन्य को ₹100
आईएफएस90ग्रेजुएशन(गणित,फिजिक्स,केमेस्ट्री आदि)21महिलाएं/ एससी/ एसटी/ बेंचमार्क दिव्यांग उम्‍मीदवार के अलावा अन्य को ₹100

तीन चरणों में होती है परीक्षा
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस), भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) में जाने का मौका मिलता है। यह परीक्षा तीन चरणों में होती है। पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा, दूसरा चरण मुख्य परीक्षा और तीसरा व आखिरी चरण साक्षात्कार होता है।


यूपीएससी एग्जाम 2020 कैलेंडर 























































परीक्षा का नामनोटिफिकेशन जारी होने की तारीखआवेदन की अंतिम तारीख
एनडीए और एनए परीक्षा (I), 2020 8 जनवरी, 202028 जनवरी, 2020
सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 202012 फरवरी, 202003 मार्च, 2020
भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 202012 फरवरी, 202003 मार्च, 2020
आईईएस / आईएसएस परीक्षा, 202025 मार्च, 202013 अप्रैल, 2020
संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, 202008 अप्रैल, 202028 अप्रैल, 2020
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसी) परीक्षा, 202022 अप्रैल, 202012 मई, 2020
एनडीए और एनए परीक्षा (II), 202010 जून, 202030 जून, 2020
सीडीएस परीक्षा (II), 202005 अगस्त, 202025 अगस्त, 2020
एसओ / स्टेनो (जीडी-बी / जीडी-I) एलडीसीई16 सितंबर, 2020 06 अक्तूबर, 2020

Popular posts
इंग्लिश प्रीमियर लीग / मोहम्मद सालाह ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ पहली बार गोल किया, लिवरपूल 2-0 से जीता
टेनिस / ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी एडिलेड इंटरनेशल टूर्नामेंट जीतीं, घरेलू मैदान पर यह उनका पहला टाइटल
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में एडमिशन टेस्ट के लिए करें अप्लाय
फुटबॉल / न्यूकैसल ने मैच खत्म होने से 20 सेकंड पहले गोल कर चेल्सी को हराया, क्रिस्टल पैलेस ने मैनचेस्टर सिटी को ड्रॉ पर रोका