खेल डेस्क. वर्ल्ड नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने शनिवार को एडिलेड इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीत लिया। उन्होंने फाइनल मुकाबले में यूक्रेन की डयाना यास्त्रेम्स्का को लगातार दो सेटों में हराया। बार्टी ने यह मुकाबला 6-2, 7-5 से अपने नाम किया। बार्टी का घरेलू मैदान पर यह पहला टाइटल है। उन्होंने मेमोरियल ड्राइव पार्क पर खेले गए इस मुकाबले को 87 मिनट में ही जीत लिया। उन्हें एक आदिवासी बुजुर्ग द्वारा डिजाइन लकड़ी की ट्रॉफी भेंट की गई।
पिछली बार किसी ऑस्ट्रेलियाई महिला ने घरेलू टूर्नामेंट 2011 में जीता था। तब जर्मिला वूल्फ होबार्ट में चैम्पियन बनी थीं। बार्टी ने जीत के बाद कहा, ‘‘साल की शुरुआत बेहतरीन तरीके से हुई। मुझे लगता मुकाबला जबरदस्त रहा। मुझे ऑस्ट्रेलिया में खेलना पसंद है।’’रुबलेव मेन्स सिंगल्स का खिताब जीता, लगातार 12वें मैच में जीत दर्ज की
दूसरी ओर, मेन्स सिंगल्स के फाइनल में रूस के तीसरी वरीयता प्राप्त आंद्रे रूबलेव ने दक्षिण अफ्रीका के लॉयड हैरिस को 6-3, 6-0 से हराया। उन्होंने पिछले सप्ताह के अंत में दोहा में कतर ओपन भी अपने नाम किया था। वे पिछले 16 साल में लगातार दो सप्ताह में दो टूर्नामेंट जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। वर्ल्ड नंबर 18 रूबलेव ने 56 मिनट में यह मुकाबला जीत लिया। उन्होंने जीत के क्रम को लगातार 12वें मैच में जारी रखा।